उत्तराखण्ड के जवान की मणिपुर में ड्यूटी के दौरान मौत, पहाड़ में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के सीमांत तामली के चामी गांव निवासी बद्रीदत्त पांडेय भारतीय सेना की असम राइफल में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग मणिपुर में थी। बीते रविवार को उन्हें ड्यूटी के दौरान ही अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिस पर उनके साथी जवान उन्हें सेना के अस्पताल ले जाने लगे। परंतु इससे पहले कि वो अस्पताल पहुंचते सूबेदार बद्रीदत्त ने दम तोड दिया। सेना के अधिकारियों ने जैसे ही घटना की सूचना मृतक जवान के परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक जवान का परिवार वर्तमान में चम्पावत जिले के ही कनलगांव में रहता है। असम राइफल के नायब सूबेदार कमलापति जोशी और हवलदार होशियार आज सुबह करीब नौ बजे मृतक सूबेदार का पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही कनलगांव स्थित उनके आवास पर पहुंचे तो परिजन बेसुध हो गए। घर पर माहौल इतना गमहीन हो गया कि वहां मौजूद प्रत्येक शख्स की आंखें नम हो गई। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।