Uttarakhand sportspersons reservation job : धामी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए लिया ऐतिहासिक फैसला, उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी मे मिलेगा 4 फीसदी क्षैतिज आरक्षण…….
Uttarakhand sportspersons reservation job उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा बहुत समय से खेल जगत मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही अपने हुनर के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश का मान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रहे हैं बावजूद इसके ऐसे कई सारे युवा है जिन्हें रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की तरफ पलायन करना पड़ता है जिसके चलते खिलाड़ी पिछले काफी समय से खेलकोटे की मांग कर रहे थे। इसको ध्यान मे रखकर अब खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़िए:IMA Dehradun Passing Out Parade: IMA देहरादून से भारतीय सेना को मिलेंगे 355 अफसर
प्राप्त जानकरी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने खिलाडियों को खेलकोटे के तहत चार फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया है। इतना ही नही उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुख्य सचिव को खेलकोटे के तहत कई विभागों में नौकरी के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जा सके। खिलाड़ी पिछले काफी समय से खेलकोटे की मांग कर रहे थे जिसके जरिए सरकार के इस फैसले से रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे खिलाड़ियों का पलायन ही नही रूकेगा बल्कि खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उनके उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें 4% क्षैतिज आरक्षण का लाभ उन खिलाड़ियों को मिलेगा जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हो। उत्तराखंड लोक सेवा कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक 2024 के विधानसभा से पारित होने के बाद शासन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में मिल रहा खराब खाना, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, नोटिस जारी
विभागों मे होगी सीधे नौकरी की व्यवस्था
सरकार द्वारा इससे पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभागों में नौकरी की सीधी व्यवस्था की जा चुकी है जिस पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य सरकार सीएम धामी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिसके तहत मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना, स्पोटर्स यूनिवर्सिटी का निर्माण,स्पोटर्स कॉलेज का निर्माण, खेल महाकुंभ कराने जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दी है इसके लिए उन्हें चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलने से प्रोत्साहन मिलेगा।