Connect with us
Uttarakhand To Delhi Volvo Bus.jpg

UTTARAKHAND ROADWAYS

होली पर दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की विशेष सौगात

Uttarakhand To Delhi Volvo Bus: देहरादून से दिल्ली तक का सफर होगा आसान ,एसी तथा जनरथ बसों का संचालन हुआ शुरू

जहां होली का त्यौहार सामने है वही भीड़ भाड के चलते यात्रियों के लिए बसों की मारामारी भी शुरू हो जाती है ।इन सब समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन द्वारा इस बार दिल्ली मार्ग की वातानुकूलित एवं जनरथ बसों को मेरठ एक्सप्रेसवे पर संचालित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि मेरठ मोहन नगर के बीच मेट्रो रेल का कार्य प्रगति पर होने के कारण बसों को 3 से 4 घंटे जाम में फसा रहना पड़ता है। देहरादून से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को 10 घंटे का सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में होली के अवसर पर भीड़ बढ़ने से बसों के अधिक फेरे नहीं लग पाएंगे। इस स्थिति को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन द्वारा दिल्ली मार्ग की डीलक्स बसो को मेरठ एक्सप्रेस-वे से वाया मोहननगर होकर दिल्ली भेजने के आदेश दिये गए है।यह बसें लगभग साढ़े पांच घंटे में दिल्ली का सफर तय करेंगी और जल्द वापसी भी करेंगी।(Uttarakhand To Delhi Volvo Bus)

गौरतलब है कि इस समय रोडवेज अपनी सुपर डीलक्स वाल्वो बस सेवा का संचालन एक्सप्रेस-वे पर कर रहा है। दिल्ली के लिए नानस्टाप वाल्वो बसें भेजी जा रहीं। वोल्वो की यह बसें बिहारीगढ़ से एक्सप्रेस-वे होकर मुजफ्फरनगर से मेरठ और मेरठ से फिर एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा होकर दिल्ली आइएसबीटी पहुंच रही है। इन बसों को देहरादून से दिल्ली तक पहुंचने में 4 घंटे का समय लग रहा है। जबकि अन्य बसों को 7 से 8 घंटे का समय लग रहा है। होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने तथा गर्मी होने के कारण यात्री एसी तथा जनरथ वर्षों में सफर करना बेहतर समझ रहे हैं। बताते चलें कि रोडवेज प्रबंधक द्वारा एसी तथा जनरथ की सभी बसों को देहरादून से वाया रुड़की होकर मेरठ से एक्सप्रेस-वे से मोहननगर-दिल्ली आइएसबीटी मार्ग पर संचालित करने के आदेश दिए हैं।मोहननगर में यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, इस वजह से इन बसों को नोएडा के बजाए वाया मोहननगर होकर चलाया जाएगा।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!