Khatima news today: सब इंस्पेक्टर की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगा रही युवतियों को डंपर ने मारी टक्कर एक की मौत
Khatima news today उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुलिस भर्ती के लिए सड़क पर दौड़ लगा रही दो युवतियों को एक अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें कि घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चलें की घटना के बाद डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया। युवती की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह हादसा, चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, 26 वर्षीय युवक की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के पचपेड़ा भटटा के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह करनावल की 26 वर्षीय पुत्री मंजीत कौर अपनी सहेली बिडोरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बलबंत सिंह की पुत्री 23 वर्षीय सुनीता कौर के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिए तैयारी कर रही थी। बता दें कि रोजाना की तरह दोनों शनिवार तड़के घर से खटीमा नेशनल हाईवे पर दौड़ लगाने के लिए गई हुई थी तभी डियोढ़ी मोड़ के पास हाईवे होटल के सामने सितारगंज की ओर से आ रहे डम्पर ने दौड़ लगा रही दोनों युवतियों को टक्कर मार दी। बताते चलें कि टक्कर लगने से मंजीत कौर की मौके पर ही द मौत हो गयी जबकि सुनीता कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका मंजीत कौर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वही अज्ञात डंपर चालक की तलाश की जा रही है।