पहाड़ में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस की कैंटर से जोरदार भिड़ंत 25 से ज्यादा लोग घायल
राज्य में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं राज्य में लगभग घटित होने वाली ये सड़क दुर्घटनाएं अब तक न जाने कितने लोगों को काल का ग्रास बना चुकी है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा इलाका बचा हो जहां अब तक कोई भी सड़क दुर्घटना घटित नहीं हुई हों। ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज एक बार फिर राज्य के चम्पावत जिले से आ रही है जहां आज सुबह दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही एक रोडवेज बस की कैंटर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भिड़ंत कितनी भयानक हुई होगी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। दुर्घटना हाइवे पर होने के कारण मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों एवम यात्रियों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की एक बस आज सुबह दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। कल रात टनकपुर बस स्टेशन में रुकने के बाद सुबह बस टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर रवाना हुई परंतु जैसे ही बस चम्पावत जिले के अमोड़ी-बेलखेत के पास पहुंची तो रोडवेज बस की सामने से आ रहे एक केंटर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस भयानक भिडंत की वजह से देखते ही देखते कुछ देर के लिए सड़क के दोनों ओर भंयकर जाम लग गया, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुचारू किया।अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर मौजूद अन्य यात्रियों की और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं। साथ ही पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि भिड़ंत किसकी गलती से हुई है।