उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हुए फेल, चालक की सूझबूझ से बची 44 लोगों की जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट से पिथौरागढ़ आते वक्त एक रोडवेज बस वाहन संख्या यूके 07 पीए-2819 के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिस समय बस के ब्रेक फेल हुए उस वक्त बस ढलान पर लोहाघाट और घाट के बीच छिणा बांसधारा के पास पहुंची थी। बता दें कि इस स्थान पर सड़क के नीचे की ओर गहरी खाई के बाद सीधे रामगंगा ही नजर आती है। अचानक बस के ब्रेक फेल होने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि बस चालक दिनेश ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना साहस ना खोकर सूझबूझ का परिचय दिया। बस चालक दिनेश ने बस की स्टेयरिंग को दांए ओर काटते हुए बस को चट्टान से टकराकर जो सूझबूझ दिखाई उसी की वजह से बस में सवार सभी 44 यात्रियों की जान बच पाई, अन्यथा एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। बस चालक सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए सभी यात्रियों ने बस चालक की तहे दिल से प्रशंशा की है। हादसे चालक दिनेश सहित दो अन्य महिलाएं सविता थापा और रेखा धामी घायल हो गई जिन्हें दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ पहुंचाया। हादसे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए काफी लम्बा जाम भी लग गया जो की कुछ ही समय में सुचारू कर दी गई।