Uttarakhand Triveni Express Cancelled : उत्तराखंड से चलनेवाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द और डाइवर्ट
Uttarakhand Triveni express Cancelled: उत्तराखंड के सभी रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि 13 अगस्त से मुरादाबाद- लखनऊ रेल खंड के मिरान कटरा स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त किया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं इसके अलावा कुछ ट्रेनें लेट भी चल सकती है। इसलिए सभी यात्री पहले ही घर से रूट व रेल की समय सारणी देखकर निकले अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़िए:यात्री ध्यान दें, हरिद्वार से चलने वाली ये 18 ट्रेनें हुई रद्द, स्टेशन जाने से पहले देख ले पूरी लिस्ट
इन ट्रेनों का बदला रूट- Triveni express train diverted route:
० 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-सिंगरौली) 14 और 16 अगस्त को डायवर्ट रहेगी।
० 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस (टनकपुर-शक्तिनगर) 15 अगस्त को डायवर्ट रहेगी।० वहीं 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस (सिंगरौली-टनकपुर) 13, 14 और 15 अगस्त को डायवर्ट रहेगी।
० 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर-सिंगरौली 14 अगस्त को डायवर्ट रहेगी। बता दें कि इन ट्रेनों को पीलीभीत से विशालपुर और शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।
ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
० बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 13, 14 और 15 अगस्त को रद्द की गई है।
० वहीं वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त को रद्द रहेगी।
० बरेली संगम एक्सप्रेस ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त तक रद्द कर दी गई है।