Uttarakhand UPNL Diwali Bonus: इस वर्ष ऊर्जा निगम के 3500 उपनल कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर मिलेगा बोनस का लाभ……
Uttarakhand UPNL Diwali Bonus: उत्तराखंड के ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि इस वर्ष दिवाली के मौके पर 3500 उपनल कर्मियों को बोनस का लाभ मिलने जा रहा है। जिसके चलते इस वर्ष सभी अपनी दिवाली अच्छे से मना सकेंगे। इसके साथ ही स्वयं सहायता के कर्मचारियों को भी बोनस का लाभ मिलने जा रहा है। दरअसल यह बोनस कर्मचारियों के वेतनमान और उनकी सेवा के वर्षों के आधार पर तय किया जाएगा।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी
बता दें इस वर्ष की दिवाली ऊर्जा निगमों के उपनल कर्मचारियों समेत स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों के लिए खास होने वाली है। जी हाँ दरअसल इस साल ऊर्जा निगम के 3500 उपनल कर्मियों को अनुग्रह राशि के रूप में बोनस मिलने वाला है। बताते हैं चले अभी तक ऊर्जा निगम को छोड़कर बाकि दोनों निगमों मे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता था लेकिन अब इसका भुगतान उपनल कर्मचारियों समेत स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को भी किया जाएगा। पिटकुल व यूजेवीएनएल में दीवाली बोनस का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में पहले से होता आया है लेकिन ऊर्जा निगम की वित्तीय स्थिति के कारण अभी तक यह लाभ उन्हें प्रदान नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर उपनल कर्मचारियों के आंदोलन नोटिस व पुरानी मांगों का निस्तारण न होने से वे नाराज चल रहे थे और अब उनकी नाराजगी दूर करने समेत आंदोलन को स्थगित कराने के लिए बीते शनिवार को ही तीनों निगमों के एमडी के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि उपनल कर्मचारी को भी दिवाली पर बोनस का लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ ही नियमित कर्मचारियों का रात्रि पाली भत्ता और विशेष ऊर्जा भत्ता भी बढ़ाया गया है। वहीं उपनल कर्मचारियों ने शासन स्तर पर स्थगित किए गए DA को तत्काल बहाल किए जाने की मांग की है। जिसके लंबे इंतजार के बाद पहले DA का लाभ देने के आदेश किए गए वही 24 घंटे के भीतर महंगाई भत्ता स्थगित कर दिया गया।