Uttarakhand Weather Alert Tomorrow: उत्तराखंड में आज शनिवार से आगामी 7 मई मौसम में देखने को मिलेगा बदलाव, ऑरेंज अलर्ट जारी..
Uttarakhand Weather Alert Tomorrow : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम समेत उत्तरकाशी के गंगोत्री यमुनोत्री व चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में हल्की बारिश तथा ऊंची चोटियों में हिमपात के कारण प्रदेश का मौसम एक बार फिर से सुहावना बन गया है। दरअसल मौसम विभाग ने बीते 2 मई को प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था जिसके कारण पिथौरागढ और चंपावत जिले समेत अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिली। इसके साथ ही आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है जो प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से असर डालेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार 3 मई को उत्तरकाशी ,चमोली रुद्रप्रयाग, टिहरी ,देहरादून, पौड़ी पिथौरागढ़ , बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,चंपावत ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर, नैनीताल इन सभी 13 जिलों में आज शनिवार से लेकर आगामी 4,5,6 मई तक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जिसके चलते इन सभी जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा का तीव्र दौर, ओलावृष्टि, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जो 6 मई तक रहने वाला है । जबकि आगामी 7 मई को प्रदेश के सभी 13 जिलों के कुछ कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने समेत बारिश का दौर जारी रहने वाला है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें लगातार चार – पांच दिन तक प्रदेशभर में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।