Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय 19 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 15 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है बाकी अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 16 अप्रैल को पिथौरागढ़, चंपावत , उधम सिंह नगर इन तीन जिलो के कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 17 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून ,पौड़ी ,पिथौरागढ़ बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,चंपावत ,नैनीताल इन अधिकतर जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसके साथ ही 18 और 19 अप्रैल को प्रदेशभर के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।