Uttarakhand weather forecast April: प्रदेशभर में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय….
Uttarakhand weather forecast April: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बीते सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा जिसके चलते दिनभर चटक धूप खिली रही वहीं तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही लोगों ने अत्यधिक गर्मी महसूस की लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि आज मंगलवार रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है जिसके चलते कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 15 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है बाकी अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 16 अप्रैल को पिथौरागढ़, चंपावत , उधम सिंह नगर इन तीन जिलो के कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 17 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून ,पौड़ी ,पिथौरागढ़ बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,चंपावत ,नैनीताल इन अधिकतर जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसके साथ ही 18 और 19 अप्रैल को प्रदेशभर के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।