Uttarakhand Weather Forecast Hindi : प्रदेश में आगामी 4 मार्च को बदलेंगे मौसम के तेवर…
Uttarakhand Weather Forecast Hindi : उत्तराखंड मे एक बार फिर से मौसम के तेवर बदलते हुए नजर आने वाले हैं जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और एवलांच की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं बीते रात्रि भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीजीआरई) चंडीगढ़ की ओर से चमोली, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जनपद में 24 घंटे के अंदर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
बता दें प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसका असर प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है। बिते 3 मार्च की रात भी मसूरी और देहरादून इत्यादि क्षेत्रों में बारिश हुई है। दरअसल प्रदेश के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून इन चार जिलो मे बिते 3 मार्च की रात्रि से बदलाव देखने को मिलने की संभावना व्यक्त की गई थी। जिसके कारण इन चार जिलों के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका बन रही है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि आज 4 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई गई है। 4 मार्च के बाद उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा और और पारा भी तेजी से चढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार गर्मी पिछले 3 वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।