Surender Nautiyal NDRF Uttarkashi : गाय को बचाने के चक्कर में एनडीआरएफ के जवान की गई जिंदगी, लाइफ जैकेट खुलने से हुआ हादसा…
Matali Uttarkashi NDRF soldier surender nautiyal died rescue operation tharali chamoli News Today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहाँ पर टापू में कई दिनों से फंसी गाय को बचाते समय एनडीआरएफ के जवान की नदी में डूबने से जिंदगी चली गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा है। वहीं मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा गया है जहां पर आगे की कार्यवाही जारी है ।
यह भी पढ़े :Nainital news: रानीखेत का युवक ढोकाने वाटरफॉल में डूबा चली गई जिंदगी ranikhet
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के मातली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सुरेंद्र नौटियाल NDRF मे तैनात थे जो बीते मंगलवार को चमोली जिले के थराली के देवाल विकासखंड के नंदकेसरी मे पिंडर नदी के टापू पर दस दिन से फंसी गाय को बचाने के लिए NDRF की टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान एनडीआरएफ के जवान सुरेंद्र नौटियाल लाइफ जैकेट पहनकर गाय को बचाने के लिए रस्सी के सहारे टापू की ओर आगे बढ़ने लगे।
लाइफ जैकेट खुलने के कारण हुआ हादसा
तभी उनका पानी के तेज बवाह मे संतुलन बिगड़ गया और तेज बहाव होने के कारण उनका लाइफ जैकेट तक खुल गया तथा जैकेट खुलने के कारण वह पानी की तेज धारा में डूबने लगे। घटना को घटित होता देख एनडीआरएफ के अन्य जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरेंद्र नौटियाल को पिंडर नदी से बाहर निकाला जिसके बाद वो उन्हें थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।