Journalist Rajiv Rajeev Pratap Uttarkashi: भागीरथी नदी में फंसी मिली पुलिसकर्मी की कार, पत्रकार राजीव प्रताप लापता…
Uttarkashi police man car fell into bhagirathi river social media delhi uttarakhand live journalist Rajiv Rajeev Pratap missing latest news today: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर दिल्ली उत्तराखंड लाइव के पत्रकार राजीव प्रताप बीते गुरुवार से लापता चल रहे है। इतना ही नहीं बल्कि उनका वाहन भागीरथी नदी में फंसा मिला है लेकिन उनका कुछ सुराग नही लग पाया है। सोशल मीडिया पर पत्रकार राजीव के लापता होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मनेरी के रहने वाले व दिल्ली उत्तराखंड लाइव के पत्रकार राजीव प्रताप बीते 18 सितम्बर की रात 11 बजे से लापता चल रहे है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने वाहन को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण वाहन बाहर नहीं निकल पाया। कार मनेरी थाना क्षेत्र के गंगोरी और स्यूना गांव के बीच भागीरथी में फंसी हुई थी लेकिन वाहन मे राजीव प्रताप मौजूद नहीं थे। जानकारी में पता चला कि कार पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी से उनके दोस्त यानी राजीव बीते गुरुवार की शाम लेकर गए थे।
पत्रकार का मोबाइल नंबर आ रहा बंद
लेकिन शुक्रवार को उनका मोबाइल नंबर बंद आने के कारण पुलिसकर्मी ने वाहन की खोज शुरू की तो शाम को वाहन नदी में फंसा मिला। युवक के परिजनों की ओर से कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी दर्ज करवाई जा रही है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार के साथ एक अन्य व्यक्ति कार में बैठा था जो रास्ते में ही उतर चुका था। बताते चले राजीव इलाके के मुद्दों को गंभीरता से उठाते थे इसलिए परिजनों को उनके अचानक लापता होने पर संदेह हो रहा है।