Uttarkashi Roadways Bus accident : उत्तरकाशी से राजधानी देहरादून की ओर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों की मची चीख पुकार………
Uttarkashi Roadways Bus accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से दर्दनाक हादसों की खबर सामने आ रही है जो लोगों के मन मे भय बना रही है। इतना ही नहीं बल्कि अभी तक इन हादसो मे कई सारे लोगों ने अपनी जान गवाई है जिसके कारण प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर एक बार फिर से उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई है।
Uttarkashi bus accident today (Mori block jakholi): अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जखोल से 30 यात्रियों को आज बुधवार की सुबह देहरादून की ओर ले जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस UK7PA4177 सुनकुंडी गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर की ओर निकलर चबूतरे पर अटक गई जिसके चलते बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के जवानों ने सभी घायल यात्रियों को बस सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस में सवार सात यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। वो तो गनीमत रही की बस सड़क से नीचे उतरकर सीधे खाई में नहीं समाई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। गौर हो कि बीते रविवार को पौड़ी जिले में जीएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 6 लोगों की जिंदगी मौत के घाट उतरी थी ।