Government Medical College Haldwani faculty: मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी संकायों में संविदा से फैकेल्टी की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी, अब जल्द दूर होगी फैकल्टी की कमी, मरीजों को मिलेगा लाभ…
Government Medical College Haldwani faculty: गौरतलब हो कि प्रदेश के नैनीताल जिले मे स्थित हल्द्वानी शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 25 से लेकर 30% तक फैकल्टी की कमी है जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही फैकल्टी की कमी दूर होने वाली है क्योंकि प्रदेश सरकार ने कई संकायों में संविदा से फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। जिसके लिए 21 जून को विभिन्न पदों के लिए मेडिकल कॉलेज में इंटरव्यू किए गए थे।
यह भी पढ़िए:अभिभावक ध्यान दें RIMC देहरादून में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
Uttarakhand Medical College बता दें प्रदेश सरकार की ओर से फैकल्टी के पदों पर संविदा से डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है इसके लिए एचनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित समिति ने साक्षरता के माध्यम से 12 डॉक्टर का चयन किया है जिनकी तैनाती हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में की जाएगी। इसमें फार्माकोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. अंकिता बिष्ट, माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. प्रियंका टम्टा, डॉ. रितिका, नेत्र रोग में डॉ. हमानी जेलखानी, यूरोलॉजी में डॉ. असित कुमार चौधरी, सर्जिकल ऑकोलॉजी में डॉ. शिवांगी सुंदरम, रेडिएशन फिजीक्स में डॉ. शुभम दास का चयन किया गया। इसके अलावा जनरल सर्जरी में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर डॉ. श्वेताभ प्रधान, अस्थि रोग विभाग में डॉ. दिवाकर प्रताप शामिल है। चयनित मेडिकल फैकल्टी को तीन वर्ष या नियमित नियुक्ति होने तक तैनाती दी जाएगी। दरअसल मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी में अब तक एक ही चिकित्सक तैनात थे लेकिन अब डॉक्टर असित कुमार चौधरी के आने से यूरोलॉजी विभाग में मरीजों को राहत मिलेगी वहीं सर्जिकल ऑकोलॉजी में डॉ. शिवांगी सुंदरम के आने से कैंसर रोगियों को फायदा मिलेगा। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में संकायों में मेडिकल फैकल्टी की नियुक्ति कर दी गई है लेकिन सरकार का लक्ष्य अभी मेडिकल कॉलेज में शत प्रतिशत मेडिकल फैकल्टी की तैनाती करना है जिसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।