Dehradun Kathgodam Vande Metro: काठगोदाम देहरादून के बीच दौड़ेगी तीसरी ट्रेन, किया जाएगा वंदे मेट्रो ट्रेन का संचालन….
देहरादून से काठगोदाम का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… देहरादून से काठगोदाम के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाए जाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद रेलवे द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर भी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन को 100 से 300 किलोमीटर तक के दो शहरों के बीच चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों के सफर को सरल एवं सुखद बनाने हेतु दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन को चलाने की योजना बनाई गई। बताते चलें कि वंदे मेट्रो ट्रेन हाइड्रोजन बेस्ड स्वदेशी ट्रेन होगी जिसे भारतीय इंजीनियर्स द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही इस ट्रेन का निर्माण भी भारत में ही होगा। इस ट्रेन का डिजाइन जून के अंत तक सामने आने की बात कही जा रही हैं।
(Dehradun Kathgodam Vande Metro)
यह भी पढ़ें- Dehradun Delhi Vande Bharat: देहरादून दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे में पूरा होगा सफर
बताया गया है कि इस ट्रेन के इंजन का हाइड्रोजन बेस्ड होने से प्रदूषण भी कम होगा। यदि देहरादून से काठगोदाम के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जाता है तो इस रूट पर चलने वाली यह तीसरी ट्रेन होगी। आपको बता दें कि अभी वर्तमान में देहरादून से काठगोदाम के बीच शाम को 3:55 बजे नैनी जन शताब्दी तथा रात को 11:30 बजे काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन होता है। इस रूट पर तीसरी ट्रेन यानी वंदे भारत के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
(Dehradun Kathgodam Vande Metro)
यह भी पढ़ें- Dehradun To Goa flight: उत्तराखण्ड से सीधे जुड़ेगा गोवा, 23 मई से उड़ेगी फ्लाइट, देखें शेड्यूल