Rishikesh Badrinath Rudraprayag Highway news: मानसून सीजन और बढ़ते हादसों को देखते हुए बद्रीनाथ, केदारनाथ एवं गोपेश्वर हाईवे पर रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक लगी रोक………
Rishikesh Badrinath Rudraprayag Highway news: गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली से रुद्रप्रयाग के चोपता तुंगनाथ के लिए जा रहे तीर्थ यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली के पास हादसे का शिकार हो गया था जिसमें करीब 15 लोगों की जिंदगी चली गई थी। दरअसल बढ़ते हादसों और आगामी मानसून सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश – बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग केदारनाथ और कुंड – ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है ताकि लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में यात्री व पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर लगी रोक….
Kedarnath gopeshwar Highway news
बता दें उत्तराखंड मे आगामी 24 व 25 जून को मानसून दस्तक देने वाला है जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन व ऊँची पहाड़ियों से पत्थर गिरने के साथ ही दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसको ध्यान मे रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-केदारनाथ और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर पूर्णतः रोक लगा दी है। वहीं व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी विशाखा भदाणे ने जनपद के सभी बैरियर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को अधिक सक्रिय होकर वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं ताकि लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम कसी जा सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand monsoon rain alert: उत्तराखंड में 24 व 25 जून को होगी भारी बारिश, आरेंज अलर्ट जारी