उत्तराखण्ड :पहाड़ की उफनती नदी में गिरा वाहन , महान सर्वेयर के पोते सहित तीन लोगों की मौत
आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। देर रात को हुई यह दुर्घटना पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के मदकोट में हुई जहां मदकोट से मुनस्यारी जा रहा एक वाहन गोरी नदी पुल के पास धर्मशाला के निकट एक पिकप वाहन एकाएक अनियंत्रित होकर नदी में समा गया। जिससे पिकप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात ही अविलंब दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। गम्भीर रूप से घायल यात्री सूरज पालीवाल सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में कवींद्र रावत, हरीश बिष्ट, धीरज कुमार शामिल हैं। बता दें कि मृतक कविन्द्र रावत महान सर्वेयर नैन सिंह रावत का पोता है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।