पिथौरागढ़ में पाले के ऊपर फिसलकर जीप पलटी… वाहन में थे कुल सात लोग सवार
उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में सड़क हादसे अब अपने में एक कलकं बन चुके है , इन हादसों का डर बरसात और हिमपात के समय और भी बढ़ जाता है। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर पिथौरागढ़ जिले के थल से आ रही है , जहाँ मुनस्यारी मार्ग पर यात्रियों से भरा वाहन अचानक पलट गया। गनीमत तो ये रही की इस हादस में सवार सभी यात्री बालबाल बच गए। यदि वाहन खाई की ओर पलटता तो कई जानें जा सकती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थल -मुनस्यारी मार्ग पर हल्द्वानी से मुनस्यारी आ रही एक जीप बर्फ के ऊपर पाला गिरे होने से फिसल कर अनियंत्रित्र होकर पलट गई। जीप में कुल सवार सात लोग सवार थे , जिसमे से तीन सवारियों को हल्की फुल्की चोट आई है। जीप यदि खाई की तरफ लुढ़क जाती तो लगभग छह सौ मीटर से अधिक खाई में गिर जाती। बता दे की पूरे थल-मुनस्यारी मार्ग में सबसे खतरनाक और सबसे तीक्ष्ण खाई इसी स्थल पर है।
प्राप्त खबर के अनुसार शुक्रवार सायं एक जीप सात सवारियां लेकर हल्द्वानी से मुनस्यारी आ रही थी। सायं लगभग साढ़े छह बजे जीप ने 2728 मीटर ऊंचाई वाले कालामुनि को पार कर के बिटलीधार की तरफ आ रही थी तो बीते रोज हुए हल्के हिमपात के ऊपर पाला गिर जाने से फिसलन हो गई। चालक ने जैसे ही एक छोटे से मोड़ पर गति कम करने के लिए ब्रेक लगाया तो जीप के टायर पाले में घूम गए और जीप सड़क पर पलट गई। मुनस्यारी से लगभग 14 किमी दूर हुए इस हादसे की सूचना तत्काल तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम बीएस फोनिया और थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट 108 चिकित्सा वाहन के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। जहां से सात यात्रियों को अन्य वाहन से मुनस्यारी लाया गया। जिन यात्रियों को मामूली चोटे आई है, उन्हें जिन्हें अस्पताल लाया गया ।