Vidhan Gautam Rishikesh Myanmar: विदेश मे नौकरी लगवाने के नाम पर उत्तराखंड के युवक को थाईलैंड की जगह भेजा म्यांमार, युवक को बंधी बनाकर बंदूक की नोक पर कराया जा रहा काम, माँ ने सरकार से लगाई मदद की गुहार……….. ..
Vidhan Gautam Rishikesh Myanmar: उत्तराखंड के भोले भाले युवकों को फंसाने के लिए उन्हें अक्सर कंपनी द्वारा विदेशों मे नौकरी दिलवाने का झाँसा दिया जाता है जिसके लालच मे आकर पहाड़ का युवा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक युवक को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उसे थाईलैंड की जगह म्यांमार भेज दिया गया और इतना ही नही बल्कि उसे म्यांमार में बंधक बनाकर रखा गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़वाल के युवक की दुबई में मौत परिजनों ने लगाई PM मोदी से मदद की गुहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश प्रतीतनगर रायवाला निवासी विधान गौतम को एक कंपनी के माध्यम से थाईलैंड जाने का अवसर मिला था और उसके साथ उत्तराखंड से सात अन्य युवक भी थाईलैंड गए थे लेकिन विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उन्हें थाईलैंड भेजने की जगह म्यांमार में बंधक बनाकर रखा गया है। विधान ने अपनी माँ को ऑडियो संदेश भेजकर आपबीती सुनाई है जिसके बाद विधान की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मिलकर विधान की सुरक्षा की गुहार लगाई है और इतना ही नहीं विधान के अलावा 50 अन्य भारतीय युवक भी म्यांमार में बंधक बनाकर रखे गए हैं। विधान की मां रंजीता गौतम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उनसे अपने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उनका बेटा 21 मई को काम करने के लिए एक कंपनी द्वारा दिए गए अवसर के माध्यम से थाईलैंड गया था और उसके साथ उत्तराखंड से सात युवक भी थाईलैंड गए थे लेकिन उनका बेटा थाईलैंड की जगह म्यांमार पहुंच गया। बीते मंगलवार को विधान ने अपनी माँ को ऑडियो मैसेज भेजकर बताया कि वह म्यांमार में है और उसे कमरे में बंधक बनाया गया है। वह किसी तरह से ऑडियो मैसेज छुपते- छुपाते भेज रहा है यह मामला सामने आने पर युवक की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपने बेटे की मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- चमोली: नहीं आने दिया जा रहा है बच्चे को स्कूल के अंदर परिजनों ने लगाई मदद की गुहार देखें वीडियो
भारत के 50 युवकों को बनाया है बंधक:-
विधान ने ऑडियो मैसेज के जरिए बताया कि वह इस वक्त म्यांमार में है जहां पर उसके सिर पर बंदूक तानी गई है और उसे डरा धमकाकर बॉर्डर पार कराया जा रहा है साथ ही उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है। वह किसी तरह से छुपकर ऑडियो मैसेज भेज रहा है। विधान ने कहा कि ऑडियो को भारतीय दूतावास तक पहुंचा देना ताकि उनकी मदद हो सके। विधान द्वारा यह भी बताया गया है कि यहाँ पर भारत के 50 युवकों को बंधक बनाकर रखा गया है। विधान का कहना है कि उनके साथ बहुत मारपीट कर जबरन उनसे बंदूक की नोक पर 14 से 15 घंटे काम करवाते हैं और अन्य कई युवकों से 18- 18 घंटे काम करवाते हैं। कोई कुछ ना कर पाए इसलिए हाथों पर हथकड़ी लगा देते है और रोड से मारते हैं। यह सब सुनने के बाद उनके परिवार वाले काफी डरे हुए है। जिसके चलते उनके परिजनों ने इस मामले में पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय समेत गृह मंत्रालय को भी ऑनलाइन जानकारी दे दी है।