Connect with us
Uttarakhand news: vikram singh negi and yogambar singh martyr in jammu Kashmir

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के दो जवान हुए शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर, दशहरे पर छाया घर में मातम

एक हफ्ते बाद घर आने का किया था वादा, अब तिरंगे में लिपटकर पहुंचेगा इकलौते बेटे का पार्थिव शरीर

अभी शहीद विपीन सिंह गुसाईं और सोनित सैनी की राख ठंडी हुई नही थी की फिर से माँ भारती की रक्षा के लिए उत्तराखंड के दो जवान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (26) पुत्र साब सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए। बता दें कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। पुंछ जिले के मेंढर में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से हुई गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उत्तराखंड के दोनों लाल शहीद हो गए। विक्रम सिंह नेगी अभी डेढ़ माह पहले ही ड्यूटी पर गए थे। हमेशा की तरह बृहस्पतिवार शाम छह बजे भी उन्होंने व्हाट्सअप पर पत्नी और मां से बातचीत की थी। विक्रम ने 22 अक्तूबर को घर पहुंचने का वादा किया था लेकिन बेटे के शहादत की खबर मिलते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

जानकारी के अनुसार टिहरी निवासी राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह शामिल हैं। यह मुठभेड़ पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आतंकियों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। गजा तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत खडवाल गांव के विमाण गांव निवासी साब सिंह नेगी के इकलौते बेटे विक्रम सिंह पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। तीन साल पहले ही विक्रम की शादी हुई थी। दोनों परिवारों में शहादत की खबर से कोहराम मचा हुआ है।




यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!