Connect with us
Vishakha body found tea garden vasant vihar dehradun police solved mystery murder case uttarakhand news today
Image : social media ( Vishakha murder case dehradun)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun: देहरादून चाय बागान में मिला शव बड़ा खुलासा भाई ने की थी विशाखा की हत्या

Vishakha murder case dehradun: चाय के बागान में मिला युवती का शव, मामले का हुआ खुलासा, बड़े भाई ने की थी बहन की ह्त्या, नशे की हालत मे हैवानियत की हदे पार, कट्टे मे भरकर फेंका शव…

Vishakha body found tea garden vasant vihar dehradun police solved mystery murder case uttarakhand news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला बीते सोमवार को बसंत विहार थाना क्षेत्र से सामने आया था। जहां पर चाय के बागान मे कट्टे के अंदर युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस प्रशासन की टीम ने युवती की ह्त्या के मामले मे एक युवक को हिरासत मे लिया है। युवक ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि युवती की हत्या उसके ही बड़े भाई ने की है।

यह भी पढ़े :Dehradun crime news: देहरादून में बदमाशों ने पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष को मारी गोली क्षेत्र में सनसनी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के प्रेमनगर के स्मिथनगर की निवासी 20 वर्षीय विशाखा का शव बीते सोमवार को बसंत विहार मे चाय के बागान से एक कट्टे के भीतर पड़ा मिला। वही इस मामले में पुलिस प्रशासन की टीम ने बीते मंगलवार को किराएदार लोकेंद्र उर्फ राजा को हिरासत में लिया है। जब राजा से पुलिस प्रशासन की टीम ने पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विशाखा की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई विशाल ही है, जिसने नशे की हालत में विशाखा के हाथ पैर बांधकर उसे बुरी तरह पीटा और उसे मौत के घाट उतार दिया।

विशाल ने नशे मे बांधे विशाखा के हाथ पैर

बताते चले विशाखा उसकी नशे की लत का विरोध करती थी, जिसकी वजह से उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना वाली रात विशाल उसे घर से निकलने से रोक रहा था इसलिए उसने विशाखा को नशे की हालत में बांधकर खूब पीटा। जब विशाल को लगा की विशाखा मर चुकी है तो वो तुरंत अपने किराएदार राजा के कमरे में पहुंचा। इसके बाद दोनों ने मिलकर विशाखा के शव को कट्टे मे भरा और मोटरसाइकिल से चाय के बागान ले जाकर फेंक दिया।

विशाल ने विशाखा की ह्त्या के बाद अपनी माँ को किया फोन कहा अब नही आएगी विशाखा 

इसके बाद विशाल ने रसौली के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती अपनी मां को कॉल पर बताया की विशाखा अब नहीं आएगी। इतना कहकर वो फरार हो गया। दोनों आरोपियों को लगा के पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी मगर एक सुराग से पुलिस राजा तक पहुंच गई। आपको जानकारी देते चले विशाखा के पिता लकवाग्रस्त होने से काफी समय से बिस्तर पर लाचार अवस्था मे पड़े है। जिसके कारण घर की पूरी जिम्मेदारी विशाखा पर थी लेकिन विशाल ने उसे मार डाला ।

परिजनो ने विशाखा की ह्त्या का शक जताया विशाल पर

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इतना ही नहीं बल्कि मृतका विशाखा के परिजनों से भी मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विशाखा और उसके बड़े भाई विशाल का विवाद रहता था। इसके बाद परिजनों ने भी विशाल पर हत्या का शक जताया। विशाखा के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें 21 22 सितंबर की रात दो युवक मोटरसाइकिल पर सफेद कट्टा ले जाते हुए दिखाई दिए। जिससे जांच में स्पष्ट हुआ कि मोटरसाइकिल पर सवार विशाल और राजा ही है। राजा को हिरासत में लिया गया जबकि विशाल पहले ही फरार हो चुका था। बताते चले राजा बिजनौर के जलालपुर का रहने वाला है जिसने पूरी घटनाक्रम का खुलासा किया है।

विशाल ने की अपनी बहन विशाखा की ह्त्या, पड़ोसी राजा को दोस्ती का वास्ता देकर घसीटा मामले मे 

राजा ने बताया कि 21 सितंबर की रात विशाल सुलफा के नशे मे था ये। जो करीब 1:00 बजे रात उसके कमरे में बदहवास हालत में पहुँचा था। इतना ही नहीं बल्कि विशाल ने राजा को कहा कि कुछ काम है जिसके लिए वह राजा को अपने कमरे में ले गया जहां पर विशाखा फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। विशाल ने राजा को कहा कि उसने ही विशाखा की हत्या की है इसलिए अब शव को ठिकाने लगाना होगा। राजा ने विशाल को कोसा की यह उसने क्या कर दिया तो विशाल ने उसे दोस्ती का वास्ता देते हुए धमकाया कि अगर वह साथ नहीं देगा तो उसे सुबह कमरा खाली करना होगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!