Tataiya attack Uttarkashi News : स्कूल से घर लौट रहे भाई बहन पर ततैयों के झुंड ने किया हमला, 4 साल के मासूम की चली गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…..
Tataiya attack Uttarkashi News: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन गुलदारों की हमले तो बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन इसके साथ अब ततैयों के हमले भी बेकाबू होने लगे है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूल से घर लौट रहे भाई बहनों पर ततैयों के झुंड ने हमला किया जिसके चलते 4 साल के मासूम बच्चे की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Tataiya attack purola Uttarkashi अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के मांडिया गांव की निवासी 12 वर्षीय रिया व 4 वर्षीय रिहान को उनके पिता राजकुमार हर दिन की तरह बीते शनिवार को भी प्राथमिक विद्यालय मांडिया छोड़ने गए थे। तभी जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई तो दोनों भाई बहन विद्यालय से घर के लिए लौट रहे थे इस दौरान स्कूल के पास पेड़ पर लगे ततैयों के झुंड ने दोनों भाई बहनों पर अचानक से हमला कर दिया। जिसके चलते बच्चों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते हैं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में ततैयों के हमले में महिला की चली गई जिंदगी
Uttarkashi Tataiya attack News बताया गया है कि परिजन आनन – फानन मे दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने चार वर्षीय रिहान को मृत घोषित कर दिया जबकि रिया का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पास पेड़ पर बने ततैयों के छत्ते पर किसी ने छेड दिया था जिससे ततैयों के झुंड ने मासूम बच्चों पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल बना हुआ था जिसकी सूचना मिलने पर फायर यूनिट नौगांव पुरोला व बड़कोट द्वारा घटनास्थल पर जाकर देखा गया कि पेड़ पर एक बहुत बड़ा ततैयों का छत्ता बना हुआ था जिसे फायर टीम व फॉरेस्ट टीम द्वारा प्रॉस्मेटिक सूट लैडर के माध्यम से अथक प्रयास के बाद छते को जलाकर नष्ट कर दिया गया।