Uttarakhand weather barish today : प्रदेश में बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज...
Uttarakhand weather Mausam update heavy rain alert today : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है वहीं मैदानी जिलों में बीते दो दिनों से भीषण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़ी राहत की खबर दी है जिसके चलते प्रदेश में कुछ दिन झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों की अगर बात करें तो प्रदेश के कई इलाको मे आज रविवार से आगामी बुधवार तक बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश की राजधानी देहरादून ,नैनीताल, बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में आज रविवार को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने का दौर जारी रहने वाला है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि उधम सिंह नगर ,चंपावत टिहरी ,चमोली, पौडी, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ जिले के कुछ-कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 14 जुलाई को नैनीताल चमोली चंपावत बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा जताते ही येलो अलर्ट जारी किया गया है।
15 व 16 को भी येलो अलर्ट जारी
आगामी 15 जुलाई को प्रदेश के चमोली, उत्तरकाशी बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं 16 जुलाई को चमोली, उत्तरकाशी बागेश्वर जिले के कुछ कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है ।