Uttarakhand weather September 2025 : प्रदेश में आगामी दिनों नहीं मिलेगी बारिश से राहत, रेड ऑरेंज ,येलो ,अलर्ट जारी…
Uttarakhand weather forecast Mausam update heavy rain red alert tomorrow 2 september 2025 news today :उत्तराखंड में इन दिनों गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। दरअसल बीते रविवार की शाम से ही प्रदेश मे मौसम खराब बना हुआ है जिसका असर आज सोमवार को भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था जो एक बार फिर से सही साबित हुआ हैं। बारिश के कारण कुमाऊं से गढ़वाल तक जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित चल रहे हैं ऐसे में अति आवश्यक होने पर ही पर्वतीय क्षेत्र में सफर करें।
आपको बता दें कि मानसून की ये बारिश अभी कुछ दिन और झमाझम बरस सकती है और विदाई से पूर्व भारी कहर बरपा सकती है जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर चल रहा है।बताते चलें राजधानी देहरादून में 24 घंटे के भीतर 74 साल बाद फिर से सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इस सीजन मे 24 घंटे में तीसरी बार 175 एमएम बारिश हो चुकी है।
2 सितम्बर को बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो 2 सितम्बर को राज्य के देहरादून तथा उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा ,गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी एवं बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के शेष पर्वतीय जिलो व हरिद्वार, उधम सिंह नगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार 2 बजे तक 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर जिलों के अलग-अलग स्थानों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र हवाओं के साथ आंधी तूफान की संभावना जताई गई है।
3 सितंबर की अगर बात करें तो बागेश्वर, देहरादून, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही पूरे उत्तराखण्ड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 4 सितंबर की अगर बात करें तो पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जिले के साथ ही पूरे उत्तराखण्ड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी क्रम में 5 सितंबर को बागेश्वर एवं नैनीताल जिले सहित समूचे उत्तराखण्ड मे बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 6 और 7 सितंबर को राज्य के सभी जनपदों के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।