Uttarakhand weather live update: उत्तराखंड में आगामी 6 सितंबर तक जमकर बरसेंगे मेघ, ऑरेंज येलो अलर्ट जारी…
Uttarakhand weather forecast Mausam update live heavy rain alert 3 september 2025 news today:उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठी है जिसके चलते बीते रविवार से आज मंगलवार तक बारिश ने खूब तबाही मचाई है। आज मंगलवार भी सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मानसून की यह बारिश अभी कुछ और दिन देखने को मिल सकती है।बताते चलें भारी बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अब अस्त व्यस्त होने लगा है। वहीं गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक कई इलाकों में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जबकि पहाड़ियों से भूस्खलन और बोल्डर गिरने का सिलसिला भी चल रहा है। आपको जानकारी देते चले कि पुलिस प्रशासन की टीम लगातार लोगों को सतर्कता बरतने व नदियों के नजदीक ना जाने की सलाह दे रही है।
मौसम विभाग की माने तो आगामी 3 सितंबर को राजधानी देहरादून ,पौड़ी उत्तरकाशी ,नैनीताल ,चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर जिले में कहीं -कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग , चमोली एवं पिथौरागढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष पर्वतीय जिलों में भी बारिश देखने को मिल सकती है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वही हरिद्वार जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
4 सितंबर की अगर बात करें तो बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं शेष पर्वतीय जिलों में भी वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है। जबकि मैदानी जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बरकरार है।
5 सितंबर को बागेश्वर, नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के शेष पर्वतीय जिलों में वर्षा का तीव्र से अधिक तीव्र दौर देखने को मिल सकता है ,वहीं राज्य के मैदानी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
इसी क्रम में आगामी 6 सितंबर को राजधानी देहरादून बागेश्वर नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। जबकि राज्य के शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है।