Uttarakhand weather Report: उत्तराखंड के दो जिलों मे भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी, अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी, सतर्कता बरतने की हिदायत…
Uttarakhand weather Report गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते भूस्खलन की स्थिति पैदा हुई है वहीं अब गढ़वाल मंडल के कुछ इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं भी सामने आने लगी है जिसके कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है लेकिन अभी भी भारी बारिश का सिलसिला नहीं थमने वाला है। इसी बीच आज शुक्रवार को दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं आगामी 29 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है जिसको लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़िए:टिहरी में बरसी आफत, उफान पर आई बालगंगा नदी, मकान जमींदोज लोगों ने भागकर बचाई जान
Uttarakhand rain forecast update बता दें बीते गुरुवार की देर रात हुई बारिश ने गढ़वाल मंडल में कहर बरपाया है जिसके चलते उत्तरकाशी चमोली जिले में बादल फटने की सूचनाएं सामने आई है। वहीं सैलाब को देखते हुए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर अपनी जान बचाई है इसी बीच आज शुक्रवार को देहरादून और बागेश्वर के कुछ इलाकों में बहुत अधिक वर्षा का दौर जारी रहने वाला है जिसको लेकर इन दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं आगामी 27 जुलाई को बागेश्वर जिले को छोड़कर उत्तरकाशी , चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून ,पौड़ी ,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा चंपावत ,नैनीताल, उधम सिंह नगर हरिद्वार जिलों के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा का दौर जारी रहने वाला है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा आगामी 28 और 29 जुलाई को इन सभी जिलों में मध्यम से तीव्र वर्षा का दौर जारी रहने वाला है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।