Connect with us
Uttarakhand barish rain alert today
सांकेतिक फोटो Uttarakhand rain alert today

UTTARAKHAND WEATHER

Uttarakhand rain alert: उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश का अलर्ट जारी

Uttarakhand rain alert today: आगामी 30 सितंबर तक मौसम के बदले रहेंगे तेवर, कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी..

Uttarakhand rain alert today: उत्तराखंड में मानसून अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है जिसके चलते मूसलाधार बारिश ने कहीं ना कहीं अब धीमी रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर माह के अंतिम तक भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी जिसके लिए चेतावनी जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather news today उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज 2 दिन जमकर बरसेंगे मेघ

Uttarakhand barish alert today: बता दें उत्तराखंड में मानसून के आते ही कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का जमकर कहर देखने को मिला था। इतना ही नहीं बल्कि मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त भी हुआ लेकिन मानसून के अंतिम चरण में पहुंचते ही मौसम में बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण कई इलाकों में चटख धूप खिल रही है तो कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच आज गुरुवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि राजधानी देहरादून ,हरिद्वार समेत अन्य जिलों में कई जगह तीव्र बारिश होने की आशंका जताई गई है। इतना ही नहीं बल्कि मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आगामी 30 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें कल 26 सितंबर को भी बंद रहेगा टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!