Uttarakhand weather Rain Alert: राज्य के सात जिलों मे मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका, अलर्ट जारी……
Uttarakhand weather Rain Alert: उत्तराखंड मे एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदलने की सम्भावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। जी हाँ.. मौसम विभाग द्वारा शनिवार को सात जिलों देहरादून उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर चंपावत, पिथौरागढ़ मे हल्की बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है । जिसके चलते भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। बता दे बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में भीषण गर्मी के कारण बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम पारे मे चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई जिसके चलते पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया और इसके साथ ही यह सीजन का सबसे गर्म दिन भी रहा। दिन में चिलचिलाती गर्मी का असर दिन के समय शहर की सड़कों पर भी देखने को मिला इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है जिसकी वजह से और अधिक गर्मी बढ़ सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तरकाशी ,रूद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत आदि जिलों के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि शनिवार को अधिकतम पर्वतीय जिलों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दरअसल केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 जिलों में बिजली भी चमक सकती है हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : ठीक दोपहर को हो गई आधी रात मौसम ने लिया बड़ा करवट बारिश ने बरपाया कहर
जानिए अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों मे शनिवार से अगले तीन दिन तक कुछ- कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर देहरादून में शुक्रवार और शनिवार को इन दो दिनों ही मौसम करवट लेने वाला है अनुमान लगाया गया है कि यहां भी कुछ-कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने वाली है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपद में शनिवार से अगले 2 दिन तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वाली है। वही चंपावत में शनिवार और रविवार को कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इन सभी स्थानों पर हल्की बारिश होने की पूर्ण आशंका है।