Nirmala Gahtori Champawat: कांग्रेस ने चंपावत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विपक्ष में उतारा महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में
काफी लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने आखिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विपक्ष में उपचुनाव का प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी धामी के विपक्ष में खड़ी हुई हैं। बताते चलें कि 4 मई को उपचुनाव की घोषणा कर दी गई थी लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं लाया गया था। लेकिन अब कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है। 31 मई को उपचुनाव मतदान किया जाएगा। इसके साथ ही 11 मई नामांकन की अंतिम तिथि घोषित की गई है। मुख्यमंत्री धामी आगामी 9 मई को उपचुनाव के लिए पर्चा भरेंगे(Nirmala Gahtori Champawat)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : द्वाराहाट की सुरभि रौतेला बनी सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश का बड़ा मान
कांग्रेस पार्टी ने चंपावत से मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रबल दावेदार माने जाने वाले विधायक हेमेश खर्कवाल के स्थान पर निर्मला गहतोडी को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। अगर बात करें निर्मला के सुर्ख़ियों में आने की तो वर्ष 1992 में चंपावत जिले में शराब विरोधी आंदोलन शुरू हुआ था तब उन्होंने खेतीखान में लगातार 108 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था।
निर्मला गहतोडी का राजनीतिक सफर:
वर्ष 1996 से 2002 तक प्रधान रही
वर्ष 2001 से 2010 तक दो बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहीं
वर्ष 2004 में जिला पंचायत चुनाव 24 वोट से हारी
वर्ष 2010 में एआईसीसी अध्यक्ष बनी, वर्तमान में पीसीसी सदस्य
वर्ष 2012 में बीसूका अध्यक्ष रही
वर्ष 2015 में महिला सशक्तिकरण उपाध्यक्ष रहीं
वर्ष 2015 से 18 तक राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रहीं