Bhagirathi river Uttarkashi: नदी से गंगाजल भरने के दौरान दु:खद हादसा, पानी के तेज बहाव में बही एक युवती व महिला , आक्रोश में आकर लोगों ने हाईवे किया जाम…
Bhagirathi river Uttarkashi :गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड समेत देशभर में सावन का महीना चल रहा है जिसके चलते भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ती है। इसी बीच उत्तरकाशी जिले में एक दुःखद हादसा घटित हो गया। जहां पर भागीरथी नदी से गंगाजल भर रही एक युवती व महिला अचानक से नदी के तेज बहाव में बह गई। जिनका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम किया।
यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की भयावह सड़क हादसे में गई जिंदगी
Uttarkashi news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के कुंसी गांव निवासी (20) वर्षीय सोनम पुत्री सोबन सिंह और ( 30) वर्षीय राजेश्वरी पत्नी जगमोहन सिंह नाकुरी के शिव मंदिर के पास भागीरथी नदी से गंगाजल भर रही थी तभी इस दौरान अचानक से वे दोनों नदी के तेज बहाव में बह गई। दोनों को नदी में बहता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत एसडीआरएफ की टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने खोज-बचाव अभियान के लिए मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय से नदी का पानी रुकवाया। इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन उन्हें कुछ सफलता हासिल नहीं हुई। वहीं चिन्यालीसौड़ में एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी झील में सर्च अभियान चला रही है।
घटना से गुस्साए लोगों ने जल विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि मनेरी व जोशियाडा बैराज से अचानक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया जिसके कारण यह घटना हुई है। इतना ही नहीं बल्कि इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने गंगोत्री हाईवे पर नाकुरी में सांकेतिक चक्का जाम भी किया। जिस पर एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक ने आक्रोशित लोगों से वार्ता की और कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि लापता महिला व युवती के परिजनों की आर्थिक मदद की जाएगी।