उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की भयावह सड़क हादसे में गई जिंदगी
By
Commando Naveen Bisht champawat: गुरुवार सुबह मिलिट्री अस्पताल लखनऊ में जिंदगी की जंग हार गए कमांडो नवीन बिष्ट, आर्मी कैंटीन जाते समय हुआ था भयावह हादसा….
Commando Naveen Bisht champawat: समूचे उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां बनबसा आर्मी कैंट के पास हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए आर्मी कमांडो नवीन सिंह बिष्ट ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। उनके निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि दिवंगत कमांडो नवीन बिष्ट बीते 30 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ बनबसा स्थित आर्मी कैंटीन में सामान खरीदने जा रहे थे, इसी दौरान हरियाणा रोडवेज की बस ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मिलिट्री अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उन्होंने गुरुवार सुबह आखिरी सांस ली। उनका पार्थिव शव बृहस्पतिवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बहने रक्षाबंधन पर कर रही थी भाई का इंतजार अब तिरंगे में लिपटा आएगा इकलौता भाई…
Army Commando Naveen Bisht tanakpur प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के दुधौरी गांव निवासी तथा वर्तमान में टनकपुर के आमबाग गांव में रहने वाले नवीन सिंह बिष्ट पुत्र उदय सिंह, भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में कमांडो के पद पर कार्यरत थे। बीते 29 जुलाई को ही वह छुट्टियों पर अपने घर पहुंचे थे। जिसके बाद बीते 30 जुलाई की सुबह जैसे ही वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर बनबसा आर्मी कैंटीन जा रहे थे तभी आर्मी कैंट क्षेत्र में पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो की बस ने उनकी स्कूटी को भीषण टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि प्राथमिक उपचार के बाद नवीन सिंह बिष्ट को लखनऊ और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को बरेली अस्पताल रेफर किया गया। जहां गुरुवार सुबह नवीन ने अपना दम तोड दिया जबकि उनकी पत्नी ज्योति सिंह बरेली अस्पताल में अभी भी अचेत अवस्था में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।