Haridwar pregnant women news : नसबंदी के बाद भी महिला दोबारा हुई गर्भवती, लापरवाही करने वाले डॉक्टर ने निकाला बीच का रास्ता, सरकारी सहायता राशि दिलाने का दिया आश्वासन…. Haridwar pregnant women news : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है जहां पर महिला की नसबंदी होने के बाद भी वह 8 महीने बाद फिर से गर्भवती हो गई है जिस पर परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा हालांकि डॉक्टरों ने इस मामले को शांत करवाने के लिए बीच का रास्ता निकालते हुए सरकार की योजना से पैसे दिलाने का रास्ता निकाला लेकिन सीएमओ कार्यालय में 4 साल से पड़ी महिला की फाइल तक गायब हो गई जिसके चलते महिला अब दफ्तरों के चक्कर काट रही है। गौर हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में यह लापरवाही का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई जगह पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के मामले सामने आते आए है ।
यह भी पढ़े :Uttarakhand: पहाड़ की बदहाली डंडी कंडी के सहारे गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के भगवानपुर की निवासी एक महिला ने बीते 22 मार्च 2021 को नसबंदी करवाई थी जिसका प्रमाण पत्र भी उसके पास है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि महिला नसबंदी के 8 महीने बाद ही दोबारा गर्भवती हो गई जिसके चलते महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर खूब हंगामा किया इतना ही नही बल्कि भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र और हरिद्वार सीएमओ कार्यालय में 4 साल से पड़ी फाइल तक गुरुवार को लापता हो गई। महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण महिला की नसबंदी के बाद भी गर्भवती होने का आरोप लगाया है। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने ऑपरेशन करने वाले की लापरवाही बताई है । जब यह पूरा मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दिया तो डॉक्टर ने इस मामले में बीच का रास्ता निकाल कर महिला को सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया । वहीं महिला का कहना है कि वर्ष 2022 मई माह मे उसने कागजी प्रक्रिया कर फाइल जमा करा दी है जहाँ बीते गुरुवार को 4 घंटे तक फाइल तलाशने पर फाइल नहीं मिली जिसके लिए महिला पिछले 4 साल से सहायता राशि के लिए सीएमओ ऑफिस के चक्कर लगा रही है। जिस पर सीएमओ आरके सिंह ने सीएचसी स्तर व कार्यालय से लापरवाही बरतने पर संज्ञान लेने की बात की है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।