Dhauliganga river uttarakhand: मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है लापता महिला, सर्च अभियान जारी…
राज्य के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां जोशीमठ विकासखंड के लाता गांव की रहने वाली एक महिला ने एकाएक धौलीगंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया परंतु नदी का बहाव काफी तेज होने के कारण अभी तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर दूसरी ओर इस खबर से जहां लापता महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि लापता महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही एसडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन की टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है।
(Dhauliganga river uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ी से गिरा भारी भरकम बोल्डर, युवक की मौत, 5 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के लाता गांव निवासी नंदी देवी ने बीते रोज एकाएक धौलीगंगा नदी में छलांग लगा दी, जिससे वह देखते ही देखते नदी की तेज लहरों में ओझल हो गई। इस संबंध में नंदी के परिजनों का कहना है कि नंदी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह अक्सर घर से भागने की कोशिश करती थी। बीते रोज भी वह अचानक घर से भागने लगी तो उसके भाई अवतार सिंह ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, परंतु वह तेजी से नदी में कूद गई। बताया गया है कि लाता गांव में नंदी का मायका है एवं उसका ससुराल ग्राम जोंज चौकी तपोवन जोशीमठ है। इन दिनों वह अपने मायके आई हुई थी।
(Dhauliganga river uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरा भारी-भरकम बोल्डर, महिला की मौत दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया