Uttarakhand online gaming news: ऑनलाइन लूडो में महिला ने पहले गंवाए 50 हजार, फिर मौत को लगाया गले, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया
Uttarakhand online gaming news Bajpur : उत्तराखंड समेत देशभर में लोगों पर ऑनलाइन गेम्स का क्रेज कुछ इस कदर सवार है कि वो गेम्स में पैसा लगाकर बड़ा अमाउंट जीतने की चाह में लगातार निवेश कर रहे हैं। लेकिन अक्सर कई बार उन्हें यह निवेश महंगा पड़ जाता है क्योंकि उनके द्वारा लगाई गई रकम के बदले मे उन्हें कुछ भी हासिल नही होता और इतना ही नही बल्कि अपने द्वारा लगाई रकम भी वो पूरी तरह से हार जाते हैं जिसके चलते वो सदमे में आकर अनुचित कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक महिला ने ऑनलाइन लूडो गेम में 50 हजार रुपए हारे जिसका सदमा वह बर्दाश्त ना कर सकी और उसने मौत को गले लगाना उचित समझा।
यह भी पढ़ें- Haldwani news today: सैनिक की सड़क हादसे मे चली गई जिंदगी, परिवार में कोहराम
मृतका के मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई पति सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत bazpur Udham Singh Nagar news:-
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी मे जीजीआईसी के निकट रहने वाली 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा ने ऑनलाइन गेमिंग लूडो मे बीते शुक्रवार को 50 हजार रुपए गंवा दिए जिसके चलते वह हार का सदमा बर्दाश्त ना कर सकी और उसने रोते हुए फोन कॉल पर अपने पति अनुभव शर्मा को सारी बात बताते हुए कहा की उसे अब जीने की इच्छा नहीं रही। तभी जैसे ही पल्लवी ने फोन काटा तो इसके तुरंत बाद महिला का पति घर पहुँचा लेकिन तब तक पल्लवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से पल्लवी का परिवार गहरे सदमे मे है। वहीं मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पल्लवी के पति सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पल्लवी पर दहेज का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके कारण एक साल में ससुराल वालों को ढाई लाख रुपए नकद और 1 लाख रुपए ऑनलाइन दिए गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है पल्लवी दो बच्चों की मां थी।
यह भी पढ़ें- Roorkee latest news: रूड़की में ससुराल से लौट रहे युवक की चली गई जिंदगी