Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: women fall in gadhera of rikhnikhal block pauri block kotdwar dead body found in river

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड : पहाड़ो में आफत बनी बारिश, महिला गिरी गधेरे में शव मिला नदी में

Uttarakhand: महिला का पैर फिसला गधेरे(Gadhera) मे शव मिला दूसरे दिन नदी में, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड(Uttarakhand) में मानसून की पहली बारिश आफत की बारिश बन गई। जिसने पहाड़ो में जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया। इसी बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर आ रही है। बता दें कि कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम डोबरिया रथुवाढाब निवासी एक महिला की मंदाल नदी में बहने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस से नदी से मृतका का शव बरामद कर लिया है। दरअसल डोबरिया गांव निवासी कलावती उर्फ सुमित्रा देवी पत्नी भारत सिंह रावत शनिवार शाम को किसी घरेलु काम से बारिश के दौरान ही गांव के गधेरे(Gadhera) की ओर गई थी। तभी गदेरे के तेज बहाव में उसका पैर अचानक फिसल गया और वह बहते हुए करीब दो किमी नीचे मंदाल नदी में चली गई। जब महिला शनिवार देर शाम तक घर नहीं लौटी तो गांव के लोग अनहोनी की आशंका में रात भर बारिश में ही उसकी तलाश करते रहे।

शनिवार रात काफी ढूंढने पर भी महिला का जब कोई पता नहीं चला तो सभी ग्रामीण वापस घर लौट आए। लेकिन रविवार सुबह गांव के लोगों ने रथुवाढाब के पास मंदाल नदी के पास महिला का शव पानी में गिरा देखा। उन्होंने इसकी सूचना रथुवाढाब पुलिस चौकी को दी। इसके बाद रिखणीखाल से पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए शव कोटद्वार भेज दिया गया। सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के अनुसार महिला का पति गांव में मजदूरी करता है। उसकी दो बेटी और एक बेटा है। बेटा सेना में कार्यरत है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top