महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही के लिए पौड़ी गढ़वाल जनपद में महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों (uttarakhand women police) को दी गई स्कूटियाँ..
उत्तराखंड पुलिस महिला व बाल अपराधों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी के तहत जहां पौड़ी पुलिस ने शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के लिए वर्ष 2019 में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की थी वहीं अब पुलिस ने महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला कार्मिकों (uttarakhand women police) को शिक़ायतों के त्वरित निस्तारण के लिए स्कूटी प्रदान की है। जिससे जहां एक ओर महिला पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा वहीं दूसरी ओर महिला अपराधों की शिकायतों का भी तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इसी उद्देश्य से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोतवाली पौड़ी, कोटद्वार व महिला थाना श्रीनगर को एक-एक स्कूटी प्रदान की है।
यह भी पढ़ें- Video: उत्तराखण्ड पुलिस DGP ने कहा शराब पीकर देवभूमि में मचाया हुड़दंग तो खैर नहीं, कटेगा चालान
इस संबंध में पौड़ी गढ़वाल जिले की एसएसपी पी. रेणुका देवी का कहना है कि कोतवाली पौड़ी, कोटद्वार व महिला थाना श्रीनगर को एक-एक स्कूटी सौंपी है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला अपराधों से जुड़ी शिकायातें के त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराध, मारपीट, धोखाधड़ी, जमीनी विवाद, चोरी से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को यह सुविधा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला अपराध से जुड़े 4,700 जागरूकता बुकलेट व पम्पलेट भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि उनके साथ कोई व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार, छेड़छाड़, भगा ले जाना, बाल विवाह आदि घटनाओं को अंजाम देता है, तो इसे कतई नजर अंदाज ना करे और अपने साथ घटित हुई इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें- पुलिस थाने के भोजनालयों को सार्वजनिक भोजनालय बनाने वाला बागेश्वर पहला जिला बना