Connect with us
yoga teacher amit Panwar died in car Accident thatyur mussoorie road return marriage tehri garhwal uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया yoga teacher amit Panwar Tehri marriage car Accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Tehri Garhwal car accident: टिहरी गहरी खाई में गिरी कार शादी से लौट रहे शिक्षक की गई जिंदगी

yoga teacher amit Panwar died in car Accident thatyur mussoorie road return marriage tehri garhwal uttarakhand latest news today: थत्यूड़–मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, योग शिक्षक की मौत — परिवार का इकलौता सहारा था 32 वर्षीय अमित पंवार

yoga teacher amit Panwar died in car Accident thatyur mussoorie road return marriage tehri garhwal uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव जारी है। भयावह सड़क हादसे ने आज फिर एक नौजवान शिक्षक को काल का ग्रास बना दिया है। यह दुखद खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां थत्यूड़ तहसील क्षेत्र में थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से 32 वर्षीय शिक्षक अमित पंवार की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि हादसे के वक्त अमित शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। मृतक शिक्षक के परिवार का इकलौता कमाऊ बेटा होने के चलते जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं इस दुर्घटना से समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- Askot Pithoragarh landslide News: अस्कोट पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, 22 वर्षीय युवक की गई जिंदगी

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अलमस गांव निवासी अमित पंवार बीती शाम अपने गांव से ओडारसू गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे। देर रात घर लौटते समय सटागाड़ के करीब उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिस स्थान पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ वह अमित के गांव से लगभग चार किलोमीटर पहले का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Chamoli bike accident: चमोली शादी से लौट रहे 2 भाइयों की बाइक हादसे में चली गई जिंदगी

सुबह स्थानीय लोगों को दिखा हादसा — पुलिस को दी सूचना

रात में गहरा अंधेरा और सड़क के सूनसान होने के कारण हादसे की जानकारी किसी को नहीं मिल सकी। उजाला होने पर सुबह जब कुछ ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क किनारे नीचे खाई में क्षतिग्रस्त कार दिखी। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत थाना थत्यूड़ पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष महावीर रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में मिले अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून माता पिता संग स्कूटी में जा रहे मासूम की हाथी ने खत्म कर दी जिंदगी

पोस्टमार्टम मसूरी सिविल अस्पताल में होगा

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मसूरी सिविल अस्पताल भेजा गया। हादसे के सही कारणों की जांच भी की जा रही है।

सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक थे, परिवार में मातम

बताया गया है कि मृतक अमित पंवार मसूरी के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और घर का एकमात्र सहारा थे। निधन की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। माता-पिता अपने इकलौते बेटे के खोने से गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोग भी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haridwar car Accident today: हरिद्वार सगाई से लौट रहे व्यापारी की कार हादसे में गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!