Rishikesh to Nainital roadways bus : यात्रियों की डिमांड पर रोडवेज ने ऋषिकेश से नैनीताल तक प्रदान की सीधी बस सेवा, जल्द होगा संचालन….
Rishikesh to Nainital roadways bus : उत्तराखंड में यात्रियों की सुविधा के लिए योग नगरी ऋषिकेश से सरोवर नगरी नैनीताल के बीच सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है। दरअसल यह नई सेवा यात्रियों की मांग को देखते हुए शुरू की जा रही है जिसके चलते बसों का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड रोडवेज के इस कदम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऋषिकेश से नैनीताल तक सीधा और सुगम परिवहन उपलब्ध होगा जिससे यात्रा का समय भी कम होगा। रोडवेज की इस पहले से ना केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि पर्यटकों को भी सुविधा होगी और बार-बार बस बदलने से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- रानीखेत डिपो को मिली 15 नई रोडवेज बसें कुमाऊं गढ़वाल के बन्द रूटों पर फिर शुरू होगा संचालन
rishikesh roadways bus news: बता दें उत्तराखंड मे रोडवेज के ऋषिकेश डिपो ने कुछ समय पहले सरोवर नगरी नैनीताल की बस सेवा को बंद कर दिया था लेकिन अब यात्रियों की डिमांड पर डिपो ने फिर से इस सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को ऋषिकेश डिपो से सीधे नैनीताल की बस मिल सकेगी जिससे यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा। दरअसल नैनीताल के लिए सप्ताह भर के भीतर अड्डे से बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा हालांकि अभी बस का किराया तय नहीं हुआ है लेकिन संचालन से पहले निर्धारित मानकों के अनुरूप किराया भी जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड के इन पर्वतीय रूटों से दिल्ली के लिए शुरू हुई BS6 मॉडल की नई बसें ……
rishikesh new roadways bus बताया जा रहा है कि मुख्यालय से ऋषिकेश डिपो को छह नई bs6 मॉडल की बसो की सौगात मिली है और अभी दो बसे मिलनी बाकि है। इन नई बसों को गुप्तकाशी गोपेश्वर और घनसाली रूट पर दौड़ाया जा रहा है जबकि तीन रूटों पर दिल्ली ऋषिकेश होते हुए दो बसों की सुविधा यात्रियों को डिपो से दी जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि अभी तक ऋषिकेश डिपो के बेडे में 88 बसे थी जिसमे 6 नई बसों के आने से इनकी संख्या 94 हो गई है जिनमें 39 अनुबंधित बसें शामिल है। बताते चलें दीपावली पर्व को लेकर बाहरी राज्यों से यहां कामकाज को पहुंचे लोग घरों का रुख कर रहे हैं जिसके चलते ऋषिकेश बस अड्डे पर अधिक दबाव बना हुआ है। रोडवेज के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि ऋषिकेश से नैनीताल की बस सेवा अब दिवाली के बाद शुरू की जाएगी।