Digital marketing course in Uttarakhand: पर्वतीय जिलों के युवाओं को मिली बड़ी सौगात, अब डिजिटल मार्केटिंग और ड्रोन टेक्नोलॉजी समेत साइबर सिक्योरिटी सीखेंगे युवा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर आईटीडीए जुटा तैयारियों में, 10 हजार युवाओं को मिलेगा मौका..
Digital marketing course in Uttarakhand गौरतलब हो कि उत्तराखंड सरकार समय-समय पर युवाओं के लिए अनेक योजनाओं के साथ ही बड़ी सौगात देने का प्रयास करती रहती है। ताकि मैदानी शहरों की तरह पर्वतीय क्षेत्र के युवा भी अपने क्षेत्रों में योजना का लाभ उठा सके। इसको ध्यान में रखते हुए अब पर्वतीय जिलों के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी समेत साइबर सिक्योरिटी सीखने का मौका मिलने वाला है जिसकी तैयारियों में आईटीडीए जुट चुका है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड राशन घोटाला: DM को गुमराह कर DSO ने राशन विक्रेताओं को दिलाई क्लीन चिट
Drone course in Uttarakhand बता दें मैदानी शहरों में युवाओं के पास अत्यधिक कोर्स करने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध हैं लेकिन पर्वतीय जिलों में इनका आज भी भारी अभाव है जिसके चलते धामी सरकार ने विशेषकर पर्वतीय जिलों से ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए एक योजना बनाई है। जिसके चलते तमाम सरकारी डिग्री कॉलेज मे शॉर्ट टर्म कोर्स कराए जाएंगे तथा जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग के साथ एमओयू किया जाएगा। इसकी खास बात यह कोर्स करने के लिए छात्रों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा इसको ध्यान में रखते हुए कॉलेज में आईटी विशेषज्ञ उन्हें कोर्स कराएंगे। कोर्स अलग-अलग 150 से 400 घंटे का होगा जिसमें छात्रों को किताबी जानकारी के साथ ही व्यावहारिक जानकारी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि अगर कोई ड्रोन तकनीकी पर कोर्स करना चाहता है तो उसे ड्रोन के माध्यम से भी सिखाया जाएगा इस कोर्स को स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली बेटियों को भी सिखाया जाएगा। इसमे डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्किंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग ,साइबर सिक्योरिटी ड्रोन टेक्नोलॉजी ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स करवाए जाएंगे।