UTTARAKHAND POLICE BHARTI 2021 युवा रहे तैयार, उत्तराखंड पुलिस में होगी 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं की भर्ती UTTARAKHAND POLICE BHARTI 2021
Uttarakhand police bharti 2021: अपने वादे पर खरा उतरी उत्तराखण्ड की सबसे युवा सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने युवाओं को रोजगार देना बताया था पहली प्राथमिकता..
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बेहद सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां.. वर्षों से उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब देखने वाले युवाओं को जल्द ही एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है। बताया गया है कि उत्तराखण्ड शासन ने उत्तराखंड पुलिस विज्ञप्ति जारी करने के तत्काल आदेश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को दे दिए हैं। इसके तहत सिपाहियों के 1521 पद और 197 दरोगाओं की भर्ती होनी है। राज्य सरकार ने इस भर्ती प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इस तरह उत्तराखण्ड की सबसे युवा सरकार अपने वादों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए दिखाई दे रही है। विदित हो कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के पश्चात पुष्कर धामी ने युवाओं को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता बताया था। (Uttarakhand police bharti 2021) यह भी पढ़ें- CM धामी का उत्तराखंड पुलिसकर्मियों को दिवाली की बड़ी सौगात, मिलेगा 4600 रुपये ग्रेड पे
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड शासन ने जल्द पुलिस विभाग में भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के आदेश यूकेएसएसएससी को दे दिए हैं। इसके तहत जहां पुलिस सिपाहियों के 1521 पद भरे जाएंगे वहीं 197 दरोगाओं की भर्ती हेतु आवेदन भी यूकेएसएसएससी द्वारा आमंत्रित किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर अंतिम सप्ताह या जनवरी के प्रथम सप्ताह में पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति यूकेएसएसएससी द्वारा जारी की जा सकती हैं।