uttarakhand nursing officer vacancy: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 1377 नर्सिंग अधिकारियों की होगी भर्ती
सरकारी विभागों में नौकरी की तैयारी कर रहे मेडिकल के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 1377 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। बताया गया है कि राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने काफी मशक्कत के बाद वर्षवार श्रेष्ठता सूची जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम स्वास्थ्य महानिदेशालय को सौंप दिये हैं। अब स्वास्थ्य महानिदेशालय की मुहर लगते ही श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले इन नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित राजकीय चिकित्सालय में की जाएगी।इस संबंध में राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा राज्य के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में महिला एवं पुरूष नर्सिंग अधिकारियों के 1564 रिक्त पदों के लिये चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा था।(uttarakhand nursing officer vacancy)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड युवा भी करें आवेदन SBI में निकली 6000 पदों पर बंपर भर्ती
जिसके आधार पर बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति जारी कर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। तदोपरांत अभ्यर्थियों के सभी अभिलेखों की जांच कर वार्षिक श्रेष्ठता सूची तैयार की गई। उन्होंने बताया कि इस श्रेष्ठता सूची में 1461 महिला-पुरूष अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें से 1377 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत किया गया, जिन्हें इसी वर्ष नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनाती दी जाएगी।आपको बता दें कि 1564 रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित 1377 नर्सिंग अधिकारियों में नर्सिंग अधिकारी महिला डिप्लोमाधारक की संख्या 748, नर्सिंग अधिकारी महिला डिग्रीधारक 370, नर्सिंग अधिकारी पुरूष डिप्लोमाधारक 163 एवं नर्सिंग अधिकारी पुरूष डिग्रीधारक में 96 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। श्रेष्ठता सूची में चयनित 84 अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिकाओं के क्रम में रोक दिया गया है। तथा 103 पदों के लिए अभ्यर्थी अर्ह नहीं पाए गए हैं।