Connect with us
Uttarakhand Gomti Expressway. Jpg

उत्तराखण्ड

लखनऊ से उत्तराखंड के इस शहर को जोड़ेगा 300 किलोमीटर लंबा गोमती एक्सप्रेसवे, जानिए खूबियां

Uttarakhand Gomti Expressway: 15 हजार करोड़ की लागत से बनेगा 300 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, जाना जाएगा गोमती एक्सप्रेसवे के नाम से

कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि अब लखनऊ से हल्द्वानी तक का सफर आसान हो जाएगा। क्योंकि यूपी की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड के बीच 300 किमी लंबा एक्सप्रेस बनाया जाएगा। बता दें कि गोमती एक्सप्रेसवे के नाम से बनने वाला यह राजमार्ग गोमती नदी के किनारे पर बनाया जाएगा। बताते चलें कि दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए यह राजमार्ग उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर को जोड़ेगा। इसके साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 15 हजार करोड़ रुपये लागत वाले इस एक्सप्रेस-वे का डिजाइन तैयार करके इसको सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है।(Uttarakhand Gomti Expressway)

लखनऊ को सीधे उत्तराखंड से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। बता दें कि एलडीए ने प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ के संगठित विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान भी तैयार किया है। बताते चलें कि इस सिटी डेवलपमेंट प्लान में शहर के अंदर कई फ्लाईओवर, अंडरपास, फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ में स्थित गोमती नदी के किनारे से बनेगा। इसके अंतर्गत आईआईएम रोड तक गोमती नदी के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रीन कॉरिडोर के खत्म होने के बाद आगे से गोमती एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। गोमती एक्सप्रेस वे की लंबाई लगभग 40 किलोमीटर तक होगी। केंद्र सरकार द्वारा भी इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए मदद दी जाएगी।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!