Aditya Rayal selection RIMC: तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी आदित्य रयाल का भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज के लिए हुआ चयन बढ़ाया प्रदेश का मान
जहां उत्तराखंड के युवा आज अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर चारों ओर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं वहीं यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक होनहार नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने देवभूमि उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं तीर्थनगरी ऋषिकेश के आदित्य रयाल की। जिनका चयन भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज के लिए हुआ है। आदित्य की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि आदित्य रयाल डीएसबी स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र हैं।(Aditya Rayal selection RIMC)
भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में चयन हेतु आदित्य श्यामपुर, स्थित कॉम्पिटीशन क्लासेस इंस्टीट्यूट से विगत एक वर्ष से आरआईएमएस की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। आदित्य के पिता मनोहरी लाल रयाल सेना में तैनात हैं तथा माता अंजना रयाल एक शिक्षिका हैं। बताते चलें कि हर वर्ष 2 बार जून तथा दिसंबर में आरआईएमएस की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें आल इंडिया स्तर पर 25 छात्र तथा 5 छात्राओं का चयन किया जाता है।उत्तराखंड से इसमें प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन किया जाता है। आदित्य उत्तराखंड से वही एकमात्र होनहार छात्र हैं जिन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। आदित्य भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने परिवार तथा उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहते हैं। देवभूमि दर्शन की टीम की ओर से आदित्य रयाल को भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में चयन होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।