Uttarakhand weather Update tomorrow: अगले तीन दिन तक अतिवृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका, सावधानी बरतने की सलाह…..
Uttarakhand weather update tomorrow प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की भारी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है वहीं जगह- जगह पर मार्ग भी अवरुद्ध होने लगे हैं जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों में मानसून की बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है वहीं पहाड़ों में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इतना ही नहीं बल्कि मानसून की बारिश के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में स्कूल भी बंद करवा दिए गए है। इसी बीच अगले तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के चार जिलों में 4 जुलाई को भारी बारिश के चलते विद्यालयों में अवकाश घोषित
बता दें उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुमाऊं के नैनीताल उधम सिंह नगर , चंपावत और बागेश्वर जिलों मे अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार ,टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अगले तीन दिन तक अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों मे भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है जिसको ध्यान मे रखकर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। दरअसल पिछले 24 घंटे से अधिक समय से कुमाऊं और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई जगहों पर आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है यहां पर नदी नाले उफान पर आ चुके हैं।