Amisha Chauhan mountaineer Uttarakhand: उत्तराखंड की अमीषा चौहान का डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ चयन
उत्तराखंड की बेटियां जहां आज सरकारी गैरसरकारी क्षेत्रों में उच्च पदों पर तैनात होकर अपने परिवार तथा राज्य का नाम रोशन कर रही है वहीं यहां की बेटियां शिक्षा एवं खेल जगत में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसे ही एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप उत्तराखंड के टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील स्थित भनस्वाड़ी गांव तथा वर्तमान में देहरादून के नकरौंदा की रहने वाली अमीषा चौहान की। जिनका चयन डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ है। बता दें कि पर्वतारोही अमीषा चौहान अब एक बार फिर से एल्पाइन स्कीइंग प्रतिस्पर्धा में अपने हूनर का देश के लिए प्रतिनिधित्व करेंगी।(Amisha Chauhan mountaineer Uttarakhand)
डेफ ओलंपिक विंटर गेम इन दिनों टर्की में आयोजित हो रहे हैं जो कि आगामी 12 मार्च को समाप्त हो जाएंगे। वहीं अमीषा चौहान आज यानी सात मार्च को क्वालीफाइंग दौर की अपनी पहली प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेगी। बताते चलें कि अमीषा महिला वर्ग में इस खेल में भारत की एकमात्र महिला प्रतिभागी है। अमीषा के पिता रविंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना से सूबेदार मेजर रैंक से सेवानिवृत्त हैं।बीटेक करने के बाद अमीषा ने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के बजाय साहसिक खेलों की दुनिया में अपना करियर चुनने की ठान ली। अमीषा शारीरिक रूप से कमजोर होने के बाद भी साहसिक खेल में अपने करियर को चुना जिसमें उनके पिता ने उन्हें काफी समर्थन किया। डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स में चयन के लिए मनीषा ने अर्जेंटीना, चिली व इटली में शार्ट टर्म प्रशिक्षण भी लिया। बीती 29 फरवरी को अमीषा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डेफ के माध्यम से टीम इंडिया के साथ टर्की के लिए रवाना हो गई। इससे पहले अमीषा ने वर्ष 2017 में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर आरोहण कर राज्य को गौरवान्वित किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में यूरोप के ऊंचे पर्वत शिखर माउंट अलब्रस पर तिरंगा लहराया था। वहीं 23 मई 2019 को सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण कर अमीषा ने सभी को हैरान कर दिया था। मार्च 2020 में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम में अमीषा ने अल्पाइन स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था।अब फिर से सभी को उम्मीद है कि अमीषा डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स में भी सफलता हासिल करेंगी।