Uttarakhand Nanda Gaura Kanya Dhan Yojana : नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन….
Uttarakhand Nanda Gaura Kanya Dhan Yojana: गौरतलब हो कि उत्तराखंड में कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को नंदा गौरा कन्या धन योजना के तहत प्रोत्साहन के तौर पर उचित धनराशि प्रदान की जाती है। जिसका लाभ सिर्फ उत्तराखंड राज्य में जन्मी लड़कियों को ही मिलता है इसमें सभी जातियों वर्गों और आर्थिक वर्गों की लड़कियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने पड़ते हैं। इतना ही नहीं इस योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को स्कूल की शिक्षा से लेकर आगे की शिक्षा के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। इसी बीच गौरा कन्या धन योजना का लाभ उठाने वाली सभी छात्राओं के लिए एक जरूरी सूचना उत्तराखंड सरकार द्वारा सामने आ रही है कि नंदा गौरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
(nanda gaura yojana form 2024)
यह भी पढ़ें- देहरादून में इन स्कूलों की छुट्टी का समय बदलेगा देख लीजिए सूची नहीं तो हो सकती है फजीहत
Uttarakhand Nanda Gaura Kanya Dhan Scheme
बता दें महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर 11000 और स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए 51000 की धनराशि प्रदान की जाती है। दरअसल आज शुक्रवार को विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने अपने आवास में समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था पर जोर देने की बात कहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कन्या शिशु के जन्म के 6 माह के अंदर ही आवेदन कराए जाएं इसके लिए आवेदक ऑनलाइन पोर्टल www. nandagaurauk. in पर जाकर आवेदन कर सकते है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है। वहीं शैक्षिक वर्ष 2023- 24 में कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण पात्र एवं उच्च शिक्षा में दाखिला लेने वाली पात्र बालिकाओं से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग में 11000 पदों पर होगी भर्ती