Uttarakhand cbse school:सीबीएसई ने यूपी समेत उत्तराखंड के 10 स्कूलो की मान्यता की रद्द
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई द्वारा देहरादून रीजनल के 10 स्कूलों की दसवीं और बारहवीं की मान्यता रद्द कर दी गई है।बता दे कि उत्तराखंड एंव यूपी के ये सभी स्कूल जनरल मान्यता पर संचालित किए जा रहे थे। वही इन स्कूलो मे मान्यता के नियमों को भी पूरा नहीं किया जा रहा था। संयुक्त सचिव एफिलिएशन द्वारा इन 10 स्कूलों की मान्यता को रद्द करने के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश की प्रति संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी एंव सीबीएसई दून रीजनल के क्षेत्र अधिकारी डॉ रणवीर सिंह को भी दी है।डॉ रणवीर सिंह का कहना है कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमे से कुछ स्कूलो मे कक्षाएं नहीं चलाई जा रही थी। तथा कुछ स्कूलों ने स्वंय ही स्कूल बंद करने का पत्र सीबीएसई को लिखा था।(Uttarakhand cbse school)
यह भी पढ़िए:UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तिथि बढ़ाई 13 जुलाई तक जल्द करें आवेदन
जिसके बाद इन स्कूलों की मान्यता को खत्म करने का फैसला लिया गया । सीबीएसई द्वारा जिन 10 स्कूलों की मान्यता समाप्त की गई है जिनमे 3 स्कूल उत्तर प्रदेश तथा 7 स्कूल उत्तराखंड के शामिल हैं।
(1)रामशरण सिंह विद्यालय, बिजनौर उत्तर प्रदेश
(2)परम पब्लिक स्कूल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर
(3)देव ऋषि विद्यापीठ, शाहदाबीर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर
(4)बीर शीबा रेजिडेंशियल स्कूल, किच्छा उधम सिंह नगर
(5)स्प्रिंग डेल स्कूल, काठगोदाम, हल्द्वानी
(6)बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार
(7)आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी, नारसन, हरिद्वार
(8)न्यू हॉरिजन इंटरनेशनल स्कूल, मालसी, देहरादून
(9)गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी,
(10)श्री डीडी छिनवाल पब्लिक स्कूल रामनगर नैनीताल है।