Delhi – Dehradun Highway block: कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली देहरादून हाईवे हुआ पूरी तरह बंद….
Delhi – Dehradun Highway block गौरतलब हो कि उत्तराखंड में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है जिसके चलते लाखों की संख्या में कावड़ियों का जत्था उत्तराखंड पहुंच रहा है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय स्तर पर डायवर्जन प्लान लागू कर इसके साथ ही 25 जुलाई से मध्यम वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब इसी बीच आज 29 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार पर दिल्ली देहरादून हाईवे को पूरी तरह से बंद किया गया है।बता दें आज 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है जिसके चलते कांवड़ियों की संख्या अधिक बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के इस शहर के विद्यालयों में 2 अगस्त तक अवकाश घोषित
Delhi Dehradun Highway News इसके लिए हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के साथ ही दिल्ली एनसीआर से कावड़ लेने जाने वाले कावड़ियों की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है ,जिसको लेकर प्रशासन ने एनएच 58 दिल्ली देहरादून हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया है वहीं 29 जुलाई से 2 अगस्त तक ये पाबंदी जारी रहने वाली है। इसके साथ ही दिल्ली देहरादून हाईवे से जाने वाले वाहनों को अब निर्धारित डायवर्जन प्लान के अनुसार अपने गंतव्य की ओर बढ़ना होगा। इसके अलावा डाक कावड़ उमड़ने के साथ ही हाईवे पर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा विक्रम भी नहीं दौड़ सकेंगे। अक्सर ऑटो रिक्शा विक्रम कावड़ यात्रा में जाम की वजह बनते हैं जिसके चलते ई रिक्शा प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। हरिद्वार के अलावा नीलकंठ से लेकर गोमुख तक कावड़िया वापस लौटते हैं। इसके लिए शहर के अंदर ही सार्वजनिक परिवहन की सुविधा शिव मूर्ति चौक तक उपलब्ध की गई है जिनकी वापसी तुलसी चौक से हो रही है। यदि किसी को बस स्टैंड से उत्तरी हरिद्वार की ओर जाना है तो उसे शटल सेवा से भेजा जा रहा है।