Dharmveer Panwar Pauri Garhwal:देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Dharmveer Panwar Pauri Garhwal उत्तराखंड मे ऐसे कई सारे डिग्री धारक युवा है जिनके पास रोजगार नहीं है। जिसके चलते कहीं ना कहीं युवाओं का मानसिक तनाव अधिक बढ़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण वे अपनी जिंदगी से खिलवाड कर अनुचित कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां पर बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने मौत को गले लगाया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: महिला की करंट लगने से गई जिंदगी दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया…
Pauri Garhwal news Today बता दें पौडी गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय धर्मवीर पंवार करीब तीन महीने से राजधानी देहरादून में सरस्वती विहार अधोईवाला मे स्थित एक किराए के मकान पर रह रहा था । जो करनपुर के कोचिंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इस दौरान बीते सोमवार के दोपहर बाद तक जब धर्मवीर ने अपना कमरा नही खोला तो मकान मालिक को संदेह होने लगा जिसके चलते उन्होंने खिड़की से अंदर धर्मवीर के कमरे के लिए झांका जहां पर धर्मवीर अचेत अवस्था में नजर आया। जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं घटना स्थल पर जांच पड़ताल के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टय मे बेरोजगारी से तंग आकर कदम उठाया गया है क्योंकि इससे कुछ दिन पूर्व भी युवक आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।